Movie prime

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में अयोध्या पहुंची श्री राम आविर्भाव यात्रा, 14 लाख दीयों से बनी भगवान राम की आकृति

 

भागलपुर जिले के कहलगांव बटेश्वर मंदिर से निकली श्री राम आविर्भाव यात्रा शनिवार को अयोध्या पहुंची. जहाँ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में बिहारवासियों ने अयोध्या धाम में विश्व रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के ‘पराक्रमी रूप’ और अयोध्या में बन रहे नए मंदिर की आकृति 14 लाख रंगीन दीयों का इस्तेमाल करके बनाई गई. कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया. इन आकृतियों में दीयों का उपयोग करके ‘जय श्री राम’ लिखा गया था.

इस मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के पदाधिकारियों ने सर्टिफिकेट प्रदान कर कलाकारों व न्यास के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई  की. इस अवसर पर श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर व अयोध्या महोत्सव द्वारा साकेत महाविद्यालय अयोध्या धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया.  बिहार के विभिन्न जिलों से यात्राएं अयोध्या धाम पहुँचने पर स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. भगवान श्रीराम के भजनों से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस मौके पर उत्तरप्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु", खाद्य व रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा , सांसद गोपाल ठाकुर, बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी , विधायक पवन यादव सहित बड़ी संख्या में साधु संत व महात्मा उपस्थित थे.