Movie prime

हार के बाद ख़ामोशी टूटी: खरमास के बाद मैदान में उतरेंगे तेजस्वी, जनता से सीधे संवाद की तैयारी

 
हार के बाद ख़ामोशी टूटी: खरमास के बाद मैदान में उतरेंगे तेजस्वी, जनता से सीधे संवाद की तैयारी

Bihar political update: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सियासी सक्रियता में आई ठहराव अब टूटने जा रही है। चुनाव परिणाम के बाद लंबे समय तक सार्वजनिक मंचों से दूर रहे तेजस्वी, न सिर्फ सीमित रूप से विधानसभा में नजर आए, बल्कि करीब एक महीने तक बिहार से बाहर भी रहे। इस दौरान क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर उनके यूरोप प्रवास की चर्चाएं भी खूब हुईं।

अब नया साल और खरमास के समापन के साथ तेजस्वी यादव एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर चुके हैं।

नए साल में नई राजनीतिक शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव 10 जनवरी को पटना लौटेंगे। इसके बाद वे उत्तराखंड जाकर अपने एक करीबी सहयोगी की शादी में शामिल होंगे। समारोह के बाद उनकी वापसी फिर से पटना होगी, जहां संगठनात्मक गतिविधियों की रफ्तार तेज़ होने वाली है।

पटना लौटते ही तेजस्वी यादव पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठन की मौजूदा स्थिति, जमीनी हालात और आगे की रणनीति पर गहन चर्चा होने की संभावना है।

मकर संक्रांति के बाद राज्यव्यापी दौरा

14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद, खरमास समाप्त होते ही तेजस्वी यादव के राज्यव्यापी दौरे पर निकलने के संकेत हैं। इस दौरान वे संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं का मनोबल और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।

बताया जा रहा है कि इस यात्रा में राजद को चुनाव में महज 25 सीटों तक सिमटने के कारणों पर भी आत्ममंथन होगा। तेजस्वी न सिर्फ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, बल्कि सीधे जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने की रणनीति पर भी काम करेंगे।

बदले तेवर, नई सियासी चाल

राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह यात्रा राजद के लिए आत्ममंथन और पुनर्गठन की शुरुआत साबित हो सकती है। लंबे सियासी सन्नाटे के बाद तेजस्वी यादव की यह पहल संकेत दे रही है कि वे अब फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय, आक्रामक और निर्णायक भूमिका निभाने के मूड में हैं।

खरमास के बाद शुरू होने वाली यह सियासी हलचल तय करेगी कि तेजस्वी यादव आने वाले दिनों में विपक्ष की राजनीति को किस दिशा में ले जाते हैं।