Movie prime

RJD पर चुप्पी कांग्रेस पर बरस रही JDU, K.C त्यागी ने राहुल गांधी पर लगाया बड़ा आरोप

 

महागठबंधन से अलग हटकर जदयू ने बिहार में एनडीए के साथ सरकार बना ली है. रविवार का दिन काफी निर्णायक साबित हुआ. सुबह नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ा और सीएम पद से इस्तीफा दिया. शाम को एनडीए के समर्थन से एकबार फिर सीएम बन गए हैं. उन्होंने इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं राजद  को लेकर बहुत कुछ खुलकर नहीं कहा. वहीं जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कांग्रेस पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेतृत्व को हड़पने का आरोप लगाया. आज भी केसी त्यागी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया लेकिन राजद को लेकर कुछ भी नहीं कहा. 

जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों में समन्वय कायम नहीं हो पाया. बाहर से देखने में सब कुछ सामान्य था. कांग्रेस पार्टी घटक दलों के साथ राजनीति करने में लगी थी. हम I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत करने में लगे थे और कांग्रेस इसके बड़े पदों को हथियाने में लगी हुई थी. सपा हो, डीएमके हो, टीएमसी हो या कोई और घटक दल सभी को राजनीतिक तौर पर कमजोर करने का प्रयास जारी था. वैसे भी ये घटक दल कांग्रेस से लड़कर ही अस्तित्व में आए हैं इसलिए भी कांग्रेस इन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक मौके पर राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि क्षेत्रीय दलों की कोई विचारधारा नहीं होती.