Movie prime

अनंत सिंह को सोनू-मोनू ने दी चेतावनी, बोले- शास्त्र और शस्त्र दोनों की परिभाषा समझा देंगे

 
बिहार के चर्चित बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा के नौरांगा जलालपुर गांव में मंगलवार कगैंग और अनंत सिंह के समर्थकों के बीच मंगलवार को जमकर गोलीबारी हुई। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। इस मामले में अनंत सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है जिसमें उन्होंने सोनू-मोनू को अपराधी बताया और कहा कि मेरे लोगों पर गोली चलाया तो मेरे समर्थकों ने बचाव किया। इस बीच सोनू सिंह ने मोकामा के बाहुबली को खुली चुनौती दी है। सोनू सिंह ने बगावत का ऐलान करते हुए कहा कि अब उन्हें शास्त्र और शस्त्र दोनों की परिभाषा समझा देंगे। अनंत सिंह को भष्मासुर बताते हुए सोनू ने कहा है कि अब विष्णु बनकर मोहिनी रूप धारण करना पड़ेगा। सोनू ने अनंत सिंह को चुनाव में नुकसान पहुंचाने की बात कही है। कहा जा रही है कि अनंत सिंह की मौजूदगी में गैंववार हुआ जिसमें अब तक तीन एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं।