Movie prime

"बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया" बजट पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष को दिया जवाब

 

देश के आम बजट व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आई है. पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी जो बजट आया है उससे पूरे देश के लोग, बिहार के लोग खुश हैं। इसके बावजूद विपक्ष ऐसी बातें कर रहा है, पता नहीं उन्हें ये बजट समझ में आया है या नहीं.

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए और किसानों के लिए बहुत कुछ है. बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. लेकिन अब विपक्ष की मर्जी है उनको समझ में नहीं आता तो उनको क्या कहा जाए.

जब RLM नेता से पूछा गया कि बिहार में इस साल चुनाव है उसी के मद्देनजर ऐसा बजट लाया गया है. इसपर उन्होंने कहा कि बिहार को मिला है, चुनाव हो या न हो, चलिए मान लेते हैं कि चुनाव की वजह से मिला, लेकिन अगर बिहार को बहुत कुछ मिल रहा है तो इसमें गलत क्या है. हालांकि ये आरोप गलत है.