Movie prime

अचानक JDU दफ्तर पहुंचे कई BPSC अभ्यर्थी, गार्ड में गेट पर लगाया था, खूब हुआ बवाल

 

70वीं बीपीएससी पीटी री एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। पटना के गर्दनीबाद में धरना दे रहे छात्र आज अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद पर अड़े है। करीब 10 छात्र जेडीयू ऑफिस में घुस गए हैं। छात्रों की संख्या बढ़ने पर कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया है। वहीं छात्रों क कहना है कि वो सीएम नीतीश से मिले बिना नहीं जाएंगे। छात्रों की मांग है कि मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करें। अगर वो नहीं मिलते हैं। तो अब धरनास्थल गर्दनीबाग नहीं बल्कि जेडीयू का दफ्तर होगा।

दरअसल बीते 20 दिनों से ज्यादा समय से बीपीएससी अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर हैं। गर्दनीबाग में धरनास्थल है। छात्रों के समर्थन में कई विपक्षी दल भी साथ है। तेजस्वी यादव की आरजेडी समेत कांग्रेस, वाम दलों का छात्रों का सपोर्ट है। वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी छात्रों के साथ गांदी मैदान में धरने पर बैठे थे। 14 दिनों तक आमरण अनशन किया। फिलहाल बीपीएससी रीएग्जाम का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है। जिस पर 31 जनवरी को सुनवाई है। हालांकि कोर्ट ने 70वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट पर रोक नहीं लगाई है। लेकिन कोर्ट का फैसला भविष्य तय करेगा।

इन सबके बीच बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत होने वाली नियुक्ति में 501 पदों की बढ़ोतरी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां बीपीएससी को भेजी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले रिक्त पदों की जांच कर उन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा विभिन्न आयोग एवं संस्थानों को भेजी जा रही है। इसी क्रम में सहकारिता विभाग से प्राप्त रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। मूल विज्ञापन में इन पदों का उल्लेख नहीं है, पर बीपीएससी वर्तमान में जारी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही इन पदों को भी भर सकता है। इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अब कुल पद ढाई हजार से अधिक हो जाएंगे। बीपीएससी ने कुल 1927 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। बाद में इसमें 70 पद शामिल किए गए। अब इसमें 501 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद भी जुड़ जाएंगे। इससे कुल पद 2528 हो जाएंगे। ये बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के तहत अबतक के सर्वाधिक पद हैं।