मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार की बेटी पर सुधाकर सिंह का निशाना, बोले- बजट की सबसे बड़ी लाभार्थी हैं ईशा वर्मा

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार की बेटी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से 3 मार्च को बजट पेश किया गया। इस बजट की सबसे बड़ी लाभार्थी ईशा वर्मा हैं, जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार की बेटी हैं।
सुधाकर सिंह ने कहा कि इस साल बिहार बजट में 25 करोड़ रुपए के बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की घोषणा हुई, वह सीधे तौर पर बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को लाभ पहुंचाने की नीयत से की गई है। इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी उसी कंपनी को देने को साजिश की जा रही है।

बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड की मालिक ईशा वर्मा हैं। ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार की बेटी हैं । इस कंपनी का गठन मात्र 2.5 माह पहले 17 दिसंबर को दिल्ली में किया गया था। जिस समय बजट बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की घोषणा हुई, ठीक उसी समय बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड अपने लिंक्डइन अकाउंट से इस घोषणा का स्वागत करते हुए विस्तृत लेख पोस्ट करती है। इससे साफ जाहिर है कि बजट के विवरण की जानकारी सार्वजनिक घोषणा के पहले ही बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उपलब्ध कराई गई थी।
आगे उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि न सिर्फ बजट संबंधित जानकारी इस कंपनी को मुहैया कराई गई, बल्कि बजट से पहले कई महत्वपूर्ण बैठकों में कंपनी की मालिक ईशा वर्मा को बिना किसी अधिकार शामिल किया गया है। सभी सरकारी प्रावधानों का उल्लंघन करके वित्त विभाग ने आयोजित गोपनीय बैठकों में शामिल किया। साथ ही गोपनीय सूचना साझा की।
सुधाकर सिंह ने कहा कि अगले महीने के शुरुआती दिनों में बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड को सरकारी विभागों और निजी क्षेत्र की कंपनियों से फंड दिलवाने की कसरत की जा रही है। इस कार्य में बिहार सरकार के कई प्रमुख IAS अधिकारी अधिकृत और अनधिकृत रूप से शामिल हैं।
बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड पता प्लॉट नंबर 2, शॉप नंबर 3, LSC, सेक्टर 6, द्वारका, नई दिल्ली 110075 है। इस पते के मालिक की जानकारी के साथ ही कौन-कौन सी अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।