पुष्पा स्टाइल में सुनील सिंह बोले- झुकूँगा नहीं, सदस्यता बहाल होने पर RJD कार्यालय में भव्य स्वागत

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राजद नेता डॉ सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता फिर से बहाल करने का आदेश दिया. इस बड़ी जीत के बाद सुनील सिंह आज राजद कार्यालय पहुंचे,जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुनील सिंह ने पुष्पा फिल्म के हीरो वाला डायलॉग 'झुकूँगा नहीं' कहा साथ ही एक्शन कर के दिखाया भी जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने सीधा निशाना सीएम नीतीश कुमार पर साधा. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब कोर्ट से न्याय मिल गया.
डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मेरा कोई कसूर भी नहीं था बावजूद उसके मुझे सजा दी गई. लेकिन मैं राजद का कार्यकर्ता हूँ, एक भी धूर पीछे नहीं हटा. हमारे नेता लालू यादव ने भी कहा कि तुमको जो भी लड़ाई लड़ना हो लड़ो, राजद का हर कार्यकर्ता तुम्हारे साथ है. सभी ने बहुत साथ दिया. कोर्ट के फैसले ने संविधान और लोकतंत्र की हत्या होने से बचाया.

डॉ सुनील कुमार सिंह ने आगे कहा कि एक शब्द कहने के कारण मेरी सदस्यता ले ली गई. लेकिन जिस व्यक्ति ने ऐसा किया उसने दोनों सदनों में महिलाओं को लेकर शर्मनाक बयान दिया था. आज जो लोग उसके साथ है वो लोग भी कह रहे थे की पूरा देश शर्मसार हुआ है. लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक दलित समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को उन्होंने सदन में क्या कुछ नहीं कहा फिर भी कोई करवाई नहीं हुई.