Movie prime

बिहार यात्रा पर निकली जदयू की सुपर 7 टीम, बिहार में घूमकर नीतीश को देंगे रिपोर्ट कार्ड

 

2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बड़ी रणनीति तैयार करते हुए सुपर 7 की टीम का गठन किया है। इस टीम को 2025 विधानसभा चुनाव जीताने की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए बिहार के सभी विधानसभाओं के ताजा हालात, सरकार के काम और एजेंट की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

सुपर 7 की टीम पूरे बिहार के सभी विधानसभाओं का दौरा करेगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार करेगी। सुपर 7 की टीम में जदयू के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इनके कंधे पर अगले विधानसभा चुनाव के जीतने की जिम्मेदारी दी गई है।

जेडीयू की सुपर 7 की टीम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा , ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी , जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव , ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रामनाथ ठाकुर शामिल हैं। जदयू की सुपर 7 की टीम आज बिहार की यात्रा पर निकल गई है। अगले दिसंबर तक तमाम लोग हर जिले जाकर कार्यकर्ता से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे।


जनता के बीच पार्टी की जमीनी हकीकत क्या है। अगले कुछ महीनो में और क्या किया जाना चाहिए। इसकी भी जानकारी लेंगे। जानकारी के मुताबिक जनता के बीच पूरी जमीनी हकीकत का रिपोर्ट नीतीश कुमार की सौंपा जाएगा और विपक्ष को विधानसभा में कैसे मात दी जाए। इसकी रणनीति तैयार की जायेगी।