Movie prime

सुशील मोदी को सुरेंद्र यादव ने किया चैलेंज, कहा- मैंने जिस पदाधिकारी को गाली दी उसे सामने लाकर दिखा दें

 

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र यादव ने बीते दिन गया में कहा कि हम रोज दिन दो अफसरो को गलियाते हैं. हम सिर्फ मां-बहन की गाली नहीं देते हैं बल्कि हमारी डिक्शनरी में गाली का जितना शब्द है उन सबका उपयोग करते हैं. इनके बयान पर सुशील कुमार मोदी ने मंत्री को गालीबाज बताया था, जिस पर अब सुरेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या करने पर ₹11 करोड़ के इनाम की  घोषणा, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद FIR दर्ज,  rupees-11-crore-reward-announced-for-killing-bihar-minister ...

सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैंने किसी भी अधिकारी के साथ गाली गलौज नहीं की है. मेरी ऐसी भाषा भी नहीं है. मैं कई बार विधायक और सांसद रहा हूं. वैसे भी जिस अधिकारी के बारे में गाली गलौज की बात कही जा रही है, उन्होंने किसी तरह की शिकायत नहीं की है ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई है. आगे उन्होंने कहा कि कोई कह दिया कि कौआ कान लेकर चला गया तो कौआ के पीछे भागने लगे. ये सारा भाजपा वाले लोगों की बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी ने इसे साबित कर दिया तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। 

सुरेंद्र यादव ने चैलेंज किया कि जिस पदाधिकारी को हमने गाली दी उसे कोई भी सामने लाकर दिखा दे. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुजबानी और किसी का रंगदारी नहीं चलेगा. हमको लोग बुरा भला कह रहे हैं, जो आरोप लगा रहे हैं वे हैं क्या? सुशील मोदी कभी जनता के बीच जाकर चुनाव लड़े हैं, हममें कुछ तो ऐसा होगा कि जनता ने आठ बार चुनकर सदन में भेजा. ये सब बैक डोर वाला बिहार को बर्बाद करके रख दिया.