बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला, छोड़ेंगे नहीं… पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर धमकी दी गई है। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि 24 दिसंबर तक सांसद को जान से मार देंगे। धमकी देने वाले ने कहा कि तू बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला। हमसे बच नहीं सकता। बादशाह के क्लब के बाहर विस्फोट करके उसे तो सिर्फ चुनौती दी है। तेरे साथ तो पूरा कांड करेंगे। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद विदेश से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगाई है।
इससे पहले भी सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 4-5 दिन पहले भी यादव को एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि 3 बार बच गए। अब नहीं बचोगे। यादव ने कहा था कि धमकी देने वाले शख्स ने उनसे कहा कि 24 घंटे रेकी करवाई जा रही है। वह कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं, कौन सी गाड़ी में बैठे हैं? उनको सब पता है। पप्पू यादव ने कहा था कि उनको मलेशिया और पाकिस्तान के नंबरों से उर्दू में मैसेज भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को पप्पू यादव एक मामले में पेशी के लिए गाजीपुर न्यायालय में पेश हुए थे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि लॉरेंस गैंग से उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं। जब वे कोर्ट आ रहे थे तब भी उनको धमकी मिली। मीडियो को उन्होंने मैसेज दिखाए थे। कहा था कि या तो माफी मांग लो, नहीं तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उनको लगातार उर्दू में मैसेज भेजे जा रहे हैं।