Movie prime

अपराध को लेकर तेजप्रताप ने नीतीश को घेरा, बोले- नहीं संभल रहा इसलिए पैर छूने जाते हैं

 

बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकरविपक्ष सरकार पर हमलावर है। लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी ही है।
दरअसल, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले सत्र के दौरान विपक्ष बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। आज सत्र की शुरुआत होते ही बढ़ते अपराध को लेकर लालू फैमिली सरकार पर हमलावर हो गई। लालू प्रसाद ने अपराध को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो विधान परिषद में राबड़ी देवी ने हमला बोला।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तब उन्होंने तो मुख्यमंत्री से इस्तीफा ही मांग दिया। विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पिछले दिनों पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की किस तरह से हत्या कर दी गई और अपराधी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

वहीं सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा बिहार में अपराध के लिए आरजेडी को जिम्मेवार बताने पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे लोग हमलोगों पर क्यों सवाल खड़ा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बताएं न कि क्यों जाकर किसी का पैर छूते हैं। उनके बिहार नहीं संभल रहा है इसलिए वह पैर छूने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध ने पूरे बिहार को खत्म कर दिया है।