Movie prime

तेज प्रताप ने कार्यकर्ता को दिया धक्का, VIDEO वायरल हुआ तो दी सफाई, बोले- खुद को बचाने के लिए साइड किया

 

मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से नामांकन के बाद सभा में तेज प्रताप यादव के राजद नेता को धक्का देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'परिवारवादियों का अहंकार चरम पर है। भरे मंच पर तेजप्रताप यादव का कार्यकर्ता को धक्का मारना जंगलराज का प्रतीक है। चुनाव से पहले ही इनके ये तेवर हैं। अगर सत्ता में आ गए, तो कैसा जंगलराज लाएंगे। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।' इस बीच तेज प्रताप यादव की ओर से इस मामले में अब सफाई पेश की गई है।

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर सफाई पेश की है। उन्होंने लिखा, 'ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे हैं, उनको मैं बताना चाहता हूं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक तरफ तो देख लिया आप सभी ने, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थीं। दोनों के बीच में कोई आ गया, जिसे मैंने किनारे कर दिया।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा हाथ पहले से जख्मी है, इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस हुआ। मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक मजबूरी में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्‍हीं को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान-सम्मान ही हमारा कर्म है।'

दरअसल मीसा भारती के नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मंच पर तेज प्रताप यादव पार्टी के एक नेता को धक्का देते नजर आए। हालांकि, इसके तुरंत बाद मीसा भारती अपने भाई तेज प्रताप यादव को संभालती नजर आईं।