Movie prime

मीसा भारती के साथ राबड़ी पहुंचीं ED ऑफिस, लैंड फॉर जॉब केस में तेजप्रताप से भी होगी पूछताछ

 
लैंड फॉर जॉब केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना के ED ऑफिस में पूछताछ हो रही है। मंगलवार सुबह करीब 10.50 बजे राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ED दफ्तर पहुंची। दोनों एक ही गाड़ी से ED दफ्तर पहुंचीं।
इसके साथ ही RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को समन जारी किया है। दोपहर के बाद तेजप्रताप यादव भी ED दफ्तर पहुंचेंगे। पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए तेजप्रताप को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ED ने लालू यादव को भी 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, पटना में ED दफ्तर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। राजद समर्थक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व CM राबड़ी देवी को समन पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- 'कानून काम कर रहा है। न्यायालय का मामला है।'
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- 'हर क्रिया के विपरित प्रतिक्रिया होती है। सनातन संस्कृति कहती है कि जैसी करनी वैसी भरनी। जिसने भी इस देश को लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा। कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।'
इससे पहले लैंड फॉर जॉब केस में मंगलवार 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे। सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।