Movie prime

पटना के ED दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप यादव, लैंड फॉर जॉब केस में कल लालू को भी बुलाया

 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से ईडी आज पूछताछ हो रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तर में दोनों मां-बेटा से पूछताछ हो रही है। ईडी के समन पर राबड़ी देवी के बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां पहली बार उनका सामना ईडी के तीखे सवालों से होने वाला है।

मंगलवार सुबह करीब 10.50 बजे राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के ED दफ्तर पहुंचीं। दोनों एक ही गाड़ी में थीं।

इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे तेजप्रताप यादव भी ED ऑफिस पहुंचे। तेजप्रताप को पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ED ने लालू यादव को भी कल यानी 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

पटना ED ऑफिस के बाहर सुबह से ही RJD नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।

ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले, 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से ईडी पूछताछ कर रही है। दोनों को समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया था।

लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। इन जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे जोनों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं। 
 

News Hub