Movie prime

तेज प्रताप यादव पहुंचे आशुतोष कुमार के घर, आलोक कुमार की मौत पर गहरी संवेदना जताई

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्‍थापक आशुतोष कुमार के छोटे भाई आलोक कुमार की मौत पर उन्‍होंने गहरी संवेदना जताई है. उन्‍होंने कहा कि वे भी मेरी तरह भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं. मेरे भाई है. 
 
tej pratap yadav ashutosh kumar

Bihar Politics: 10 सर्कुलर रोड स्‍थ‍ित राबड़ी देवी आवास को लेकर जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता नीरज कुमार का बयान सुर्खियों में है. अब इस पर पूर्व सीएम के बड़े पुत्र व जेजेडी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि जांच करा लें. क्‍या तहखाना है, नहीं है. हम थे तो ऐसा कुछ था नहीं.अब ये तो जांच का विषय है.

दरअसल, लंबे समय से 10 सर्कूलर रोड के सरकारी आवास में रह रही पूर्व सीएम को बिहार सरकार की तरफ से नया आवास आवंटित किया गया है. पहले तो आरजेडी की तरफ से यह कहा गया कि राबड़ी देवी बंगला खाली नहीं करेंगी लेकिन बाद में रात के अंधेरे में 10 सर्कूलर रोड खाली होने लगा. बिहार में इसको लेकर सियासत जारी है.

तेज प्रताप यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकारी आवास किसी का अपना घर नहीं होता है, उसे एक ना एक दिन खाली करना ही पड़ता है.सरकारी आवास तो ऐसे भी छोड़ना ही पड़ता है. अपना मकान है, उसमें जाएंगे. दरअसल नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि राबड़ी आवास में तहखाना है. आवास खाली कराने के बाद सरकार उसकी जांच कराए.

वहीं सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली थी, हमने सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि भूमिहार एकता मंच के संयोजक आशुतोष कुमार के भाई की झारखंड में हत्या के बाद तेज प्रताप यादव शनिवार को पटना में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर अपराधियों को छूट देने आरोप लगाया और कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने झारखंड सरकार से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

तेज प्रताप यादव ने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्‍थापक आशुतोष कुमार के छोटे भाई आलोक कुमार की मौत पर उन्‍होंने गहरी संवेदना जताई है. उन्‍होंने कहा कि वे भी मेरी तरह भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं. मेरे भाई है. 

आशुतोष कुमार से मुलाकात की उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर तस्‍वीर भी साझा की है. लिखा है कि उनसे बोरिंग रोड में मिलकर घटना की जानकारी ली.

आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मेरे अनुज दिवंगत आलोक कुमार के निधन की सूचना पाकर हमारे पटना स्थित कार्यालय पर मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव जी ने इस न्याय की लड़ाई में भाई बनकर साथ निभाने का वादा किया. इस दु:खद समय में हमारा हौसला बढ़ाने के लिए हम नेक दिल इंसान और भगवान श्री कृष्ण के भक्त श्री तेज प्रताप यादव जी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं.

साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि मेरे अनुज आलोक कुमार की देवघर में निर्मम हत्या मामले में हमारे पटना स्थित कार्यालय पर मिलने पहुँचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी ने हत्यारों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं होने पर क्या कहा?