Movie prime

सोशल मीडिया पर भी 'तेज' हो गए हैं तेजप्रताप यादव, नया पेज बनाकर कहा- कृपया मुझे इसपर फॉलो करें

 
tej

Patna: बिहार की राजनीति किसी महाभारत से कम नहीं है, जहां एक तरफ वोट से लोगों के नाम काटने के मुद्दे पर बाजार गर्म है, वहीं दूसरी तरफ लालू परिवार में एक अलग ही हवा बह रही है। कभी लालू के बड़े लाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं तो कभी उनके छोटे बेटे अपने बनाय को लेकर सबके निशाने पर आ जाते हैं। वहीं, तेज प्रताप प्रकरण के बाद उन्होंने 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया। जिसके बाद अब तेजू भैया के अपनी अलग ही पार्टी बनाने का संकेत दिया है। हालांकि, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है, "कृपया मुझे (Team Tej Pratap Yadav Facebook Profile Pe) पर फॉलो करें" और उन्होंने अपने नए प्रोफाइल का एक स्क्रीनशोर्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने देसी अंदाज में लिखा है, "जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप"। अब इससे यह तो साफ हो गया है कि तेज प्रताप द्वारा न सिर्फ ये नारा है बल्कि यह खुली चुनौती भी है। 

page

आपको बता दें कि तेज प्रताप ने अपनी प्रोफाइल के बैकग्राउंड में अपनी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें भी लगाई हैं। अब देखा होगा कि कब तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के नाम का खुलासा करेंगे। 

जानकारी के लिए बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित तो कर दिया है, लेकिन विधानसभा को इसकी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। जिसकी वजह से मानसून सत्र में दोनों भाई तेज प्रताप और तेजस्वी यादव साथ ही बैठेंगे।

tej

हालांकि, तेज प्रताप द्वारा बनाए पेज से यह तो साफ हो गया है, कि वे अब अपनी ही चाल चलने वाले हैं। जहां उन्होंने किसी की भी इजाजत नहीं लेनी होगी।