“नाम में गांधी लगाने से कुछ नहीं होता”-राहुल गांधी पर तेज प्रताप यादव का तीखा हमला
Bihar political update: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि सिर्फ नाम में “गांधी” जोड़ लेने से कोई गांधीवादी नहीं बन जाता। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में यह कहा था कि महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है और मनरेगा का नाम बदलना भी उसी का उदाहरण है। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि गांधी जी सादगी और संयम के प्रतीक थे, न कि दिखावे के।
तेज प्रताप यादव ने कहा, “गांधी जी कभी बुलेट नहीं चलाते थे और न ही जींस-टीशर्ट पहनते थे। लेकिन राहुल गांधी खुद बुलेट चलाते हैं और आधुनिक कपड़े पहनते हैं। फिर गांधी जी की बात क्यों करते हैं?”
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने देश में खादी और चरखे का संदेश दिया था। अगर कोई सच में गांधी को मानता है तो उसे उनकी सादगी भी अपनानी चाहिए। तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा, “सिर्फ नाम में गांधी लगा लेने से कोई बाबा नहीं बन जाता।”
तेज प्रताप यादव का कहना है कि गांधी जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार और जीवनशैली थे। उनके आदर्शों की बात करने वालों को अपने व्यवहार और पहनावे में भी उसकी झलक दिखानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगे कपड़े पहनकर गांधीवाद की बात करना केवल दिखावा है।
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कई लोग इसे राहुल गांधी पर सीधा हमला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे गांधी के आदर्शों से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल तेज प्रताप यादव का यह बयान सियासी बहस का नया मुद्दा बन गया है।







