Movie prime

अपराध के मुद्दे पर फिर बिफरे तेजस्वी, नीतीश सरकार को जमकर बरसे

 

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार हो रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार पर बुधवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है और बिहार सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है. अपराधी भी नहीं पकड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तो कई अपराधियों का फोटो शेयर किया है जो सीएम हाउस में बैठे हैं कई अपराधी बीजेपी नेताओं के साथ बैठे रहे उसका भी हमने फोटो शेयर किया है. वह बताएं सृजन घोटाले में कौन थे? बालिका गृह कांड में कौन लोग थे? ये सभी अपराधी आखिर हैं कहां? यह तो बताना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन पीड़ित परिवार के पास कोई जाता भी नहीं है. हम खुद कई घटनास्थलों पर गए हैं, अधिकारियों से भी बात की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि ये कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर निशाने साधते हुए कहा कि 2005 से पहले सीएम आवास पर अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि बेकार की बातें हैं, कहानी है क्या है? सबूत क्या है? खाली इधर का उधर करना है. सत्ता में ये लोग बैठे हैं तो न्याय करो. क्यों नहीं बिहार में अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. अभी जो स्थिति है वह भयावह है.