Movie prime

तेजस्वी ने किसान से खरीदा गोभी, JDU बोली- माता-पिता के राज में शोरूम से गाड़ियां उठाई जाती थीं

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह आम लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। एक वीडियो में उन्हें किसानों से गोभी खरीदते और महिलाओं को पैसे देते हुए देखा गया है। वहीं अब इस वीडियो पर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि....क्या दौर था वो भी! माता-पिता के राज में शोरूम से गाड़ियां और दुकानों से फर्नीचर उठा लिए जाते थे, कोई हिसाब नहीं। दौर बदला है, चाचा जी के राज में अब रसोई की तरकारी तक के पैसे चुकाने पड़ते हैं!

उन्होंने आगे यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जी सीएम नीतीश के कार्यकाल में खेतों में लगा बिजली का खंभा आपको नजर आया कि नहीं। 55 पैसे प्रति यूनिट हमलोग किसान को बिजली दे रहे है। जयराम सिंह कुशवाहा जी का अपने गोभी खरीदा तो पैसा देना पड़ा...नहीं तो जिनको खिलने के लिए आप गोभी ले जा रहे है। उस समय शो रूम से फर्नीचर और गाड़िया उठा ली जाती थी।

तेजस्वी यादव इन दिनों सारण दौरे पर हैं। यहां आम लोगों से मिल रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव का यह वीडियो सामने आया था, जिसमें तेजस्वी यादव एक किसान के खेत से गोभी खरीदते और लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी एक किसान से एक बोरी भरकर गोभी खरीदते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे यह गोभी लालू जी को खिलाएंगे। उन्होंने किसान को गोभी के पैसे भी दिए।

तेजस्वी किसानों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने खेत में लगी अच्छी गोभी देखी तो उन्होंने किसान से गोभी का रेट पूछा और न सिर्फ गोभी खरीदी, बल्कि खेत में काम कर रही महिलाओं को भी पैसे दिए। उन्होंने वहां मौजूद एक छात्रा की भी आर्थिक मदद की।