Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो कानूनी तरीके से रिहा होकर बाहर आ रहे हैं, इसमें गलत क्या है

 

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विवाद क्यों है. आनंद मोहन सिंह कानूनी तरीके से रिहा होकर बाहर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी पूरी सजा काटी है इसमें गलत क्या है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो कानूनी तरीका था उसे पालन किया इसके बाद वह रिहा हो रहे हैं तो फिर इसपर सवाल क्यों उठ रहे हैं. 

Muslim appeasement': BJP attacks Tejashwi Yadav for his 'Atiq ji' remark -  India Today

दरअसल मंगलवार की शाम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो मीडिया ने चारो ओर से घेर लिया. इस दौरान मीडिया ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर राय जाननी चाही, लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि हटिए, लेट हो रहा है. फ्लाइट मिस हो जाएगी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को अनदेखा करते हुए आगे बढ़ गए. लेकिन बुधवार को तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 

Deputy CM Of Bihar Tejashwi Yadav Says Government Will Give Bumper Jobs  Within One Month To Poor And Youth | Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले- हम  एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर

बता दें कि बिहार में आनंद मोहन सहित 27 ऐसे लोगों को रिहा किया जा रहा है, जो लंबे समय से किसी न किसी मामले में जेल में बंद हैं. जिसकी रिहाई के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से बिहार में इसको लेकर भी सिसायत शुरू हो गई है. दरअसल, 5 दिसंबर को 1994 को बिहार के मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आनंद मोहन भी आरोपी थे. आनंद मोहन सहित कई आरोपी को फांसी की सजा हुई थी. बाद में हाईकोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया. आनंद मोहन 2007 से जेल में हैं. 

Anand Mohan Came Out From Jail On Parole For 15 Days For Engagement Of RJD  MLA Chetan Anand Ann | Anand Mohan Parole: जेल से 15 दिन के लिए बाहर आए आनंद