Movie prime

‘खेला’ करने में तेजस्वी हुए फेल, फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास

 

नीतीश सरकार ने आज बिहार विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग हुई. विपक्ष ने चर्चा में तो भाग लिया लेकिन वोटिंग से पहले सभी विधानसभा से बाहर चले गए. जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 130 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में शून्य वोट पड़े.

बता दें कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव सीएम नीतीश कुमार ने किया. जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रत्येक पार्टी ने चर्चा में भाग लिया. इस दौरान बड़ा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला. राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष की तरफ जाकर बैठ गए. इन तीनों ने विश्वास मत के पक्ष वोट भी किया. जदयू के एक विधायक दिलीप राय विधानसभा में अनुपस्थित रहे. जबकि भाजपा और हम(सेक्युलर) विधायक विधानसभा में मौजूद रहे.

जदयू के 44(एक विधायक अनुपस्थित), भाजपा के 78, हम (सेक्युलर) के 4, एक निर्दलीय और राजद की तरफ से आए तीन विधायकों ने नीतीश सरकार के पक्ष में वोट किया.