Movie prime

यूरोप से लौटते ही तेजस्वी एक्टिव मोड में, उत्तराखंड से पटना तक सियासी चालें तेज-10 जनवरी से बड़े फैसलों के संकेत

 
यूरोप से लौटते ही तेजस्वी एक्टिव मोड में, उत्तराखंड से पटना तक सियासी चालें तेज—10 जनवरी से बड़े फैसलों के संकेत

Bihar political update: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर सियासी चर्चाओं के केंद्र में आ गए हैं। करीब एक महीने के यूरोप दौरे के बाद तेजस्वी यादव भारत लौट चुके हैं। रविवार को वे दिल्ली पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इसके बाद तेजस्वी सीधे पटना न जाकर निजी कार्यक्रम के सिलसिले में उत्तराखंड रवाना हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव उत्तराखंड में अपने करीबी मित्र शारिक उल बारी के विवाह समारोह में शामिल हुए। शारिक उल बारी मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं। इस मौके पर राघोपुर से राजद विधायक ओसामा शहाब भी मौजूद रहे। शादी समारोह में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने मित्र को शुभकामनाएं दीं और पारिवारिक माहौल में कुछ समय बिताया।

राजनीतिक हलकों में तेजस्वी यादव की इस यात्रा को भले ही निजी बताया जा रहा हो, लेकिन उनकी हर गतिविधि पर सियासी नजर बनी हुई है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव धीरे-धीरे फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। विदेश दौरे से लौटने के बाद उनका दिल्ली और अब उत्तराखंड पहुंचना, आने वाले दिनों में राजनीतिक रणनीति को लेकर संकेत माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव 10 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। पटना लौटते ही वे कई अहम फैसले ले सकते हैं। खरमास समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकलने की भी तैयारी में हैं, जिसके जरिए वे सीधे जनता से संवाद करेंगे। साथ ही संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव की भी अटकलें तेज हो गई हैं।

यूरोप से वापसी के बाद तेजस्वी यादव की बढ़ती सक्रियता यह साफ संकेत दे रही है कि बिहार की राजनीति में जल्द ही नई हलचल देखने को मिल सकती है।