मुंबई के लिए रवाना हुए तेजस्वी, राहुल की रैली में होंगे शामिल, सीट शेयरिंग पर कही ये बात
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. लेकिन इसके बाद भी बिहार की 40 लोकसभा सीटों की शेयरिंग की गुत्थी न तो एनडीए में, ना ही इंडिया गठबंधन में सुलझी है. ऐसे में अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने बड़ी जानकारी दी है. उनका कहना है कि-बहुत जल्द ही सबकुछ तय हो जाएगा.
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन आज मुंबई में होगा. जहां इंडिया गठबंधन की ताकत दिखाने की भी कोशिश की जाएगी. एक बड़ी रैली होने वाली है,जिसमें शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी आज पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. मुंबई जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है. लोकतंत्र का जो सबसे बडा महापर्व जो है इसकी शुरुआत हो गई है और हम लोग पूरी तरह से विश्वास में है कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बिहार इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. हम यदि कोई बात कहते हैं तो इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है.
तेजस्वी ने कहा कि चौंकाने वाला बात हम किस लिए कह रहे हैं क्योंकि वर्तमान में राज्य के अंदर जो लोगों के अंदर समझ है और उनकी परेशानी है वह सिर्फ और सिर्फ हम लोग समझ सकते हैं. मोदी सरकार ने 10 सालों में बिहार के लिए क्या किया ? ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और ना अन्य तरह की कोई सुविधा. इसलिए इस बार बिहार की जनता उनपर भरोसा क्यों करें ?
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि, जब हमारी सरकार थी यानी महागठबंधन के लोगों ने जो आरक्षण का दायरा बढ़ाया था वह हम लोगों का पुराना मांग था. मतलब साफ है कि भाजपा के लोगों ने कोई काम नहीं किया. अब मुख्यमंत्री जी भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं क्योंकि वह भी उसके साथ चले गए हैं. हालांकि नीतीश कुमार अभिभावक है और हम उनकी मजबूरी को समझ रहे हैं.