Movie prime

तेजस्वी ने नीतीश की संवेदनशीलता पर उठाया सवाल, बोले- शराब से 100 की मौत, CM ठहाका लगा रहे

 

बिहार में जहरीली शराबकांड क लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लागतार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ राज्य में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं और दूसरी तरफ सीएम पटना की सड़कों पर अपने मंत्रियों के साथ ठहाके लगा रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जंक्शन के पास बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग और अंडरग्राउंड सब-वे का जायजा लेने पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी औत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे। इसी दौरान की एक तस्वीर तेजस्वी यादव ने शेयर की है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री! संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हंसना और हंसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद CM का ना मीडिया से संवाद, ना जनता से संवाद, ना पीड़ितों से संवाद!'

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में इतनी बड़ी त्रासदी हुई है और सीएम को लोगों के दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे मीडिया, जनता या पीड़ित परिवारों से बात करने की बजाय हंसी-मजाक में व्यस्त हैं। पटना जंक्शन के पास बन रही ये मल्टीलेवल पार्किंग और अंडरग्राउंड सब-वे प्रोजेक्ट शहर में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए बनाया जा रहा है। इससे पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।