Movie prime

लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे तेजस्वी

 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को 'लैंड फार जॉब' स्कैम मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे. तेजस्वी सीबीआई दफ्तर के लिए निकल गए हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमने जांच एजेसिंयों को हमेशा सहयोग किया है. देश का माहौल आजकल आप देख ही रहे हैं. झुकना बहुत आसान है. लड़ना बहुत मुश्किल है.

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बोले- दिलो-जान से करते हैं दोस्ती-यारी, इज्जत  से कहा करो हम हैं बिहारी - Tejashwi Yadav said We do friendship with heart  and soul say with respect that

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन जो देश में माहौल है, वह आप देख रही रहे हैं. झुकना आसान हो गया है, जबकि लड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. बता दें, तेजस्वी सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी.

Tejashwi Yadav Attacked PM Narendra For 2024 Lok Sabha Elections Regarding  Congress Leader Rahul Gandhi Case Ann | Tejashwi Yadav Statement: '2024 के  चुनाव को लेकर PM मोदी घबराए हैं', राहुल गांधी