Movie prime

तेजस्वी बोले- नीतीश का चेहरा आगे कर रिटायर्ड अधिकारी और नेता चला रहे सरकार, सियासी उलटफेर पर भी दिया जवाब

 

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'बिहार में अब कोई सरकार है ही नहीं। और यहां जो सरकार चल रही है वह अब होश में नहीं है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि चर्चा करनी पड़ रही है कि राज्य में सरकार है भी की नहीं।'

तेजस्वी ने ये भी कहा कि 'अगर यहां सरकार है तो मुख्यमंत्री को लीड करना चाहिए, लेकिन वे तो कोई भी निर्णय लेने लायक बचे ही नहीं है। यहां सरकार कुछ रिटायर्ड अधिकारी, पटना और दिल्ली के 2 नेता चला रहे हैं। मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई संवाद नहीं किया जा रहा है। ना सदन में कोई बात कर रहे हैं ना हमारे चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं।'

बीते कुछ दिनों से बिहार में फिर खेला होने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि- 'ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है, ये सब बेकार की बातें हैं। इसमें कहीं कोई भी सच्चाई नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।'

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनको चिट्ठी लिखी थी, लेकिन इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। उनकी जगह उनके मंत्री संजय झा जवाब दे रहे है। इन लोगों ने सीएम नीतीश कुमार को कैद करके रखा हुआ है। अब इस बात को कोई माने चाहे ना माने लेकिन यही सच्चाई है।


बीपीएससी को लेकर उन्होंने कहा कि 'अगर पेपर लीक हुआ है तो पेपर रद्द होना चाहिए। री-एग्जाम होना चाहिए। एक सेंटर की परीक्षा को बीपीएससी ने रद्द किया है। इसके साथ ही बाकी सेंटर की भी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। शिकायतें हर जगह से आ रही हैं। इसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। 17 महीने सरकार में रहने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी थी। जो कि अब दुख में बदल चुकी है।'
 

News Hub