Movie prime

तेजस्वी बोले- सम्राट चौधरी लौंडा डांस में ताली बजाते थे, सीएम ने मुरेठा खुलवाया, लेकिन दिमाग की बत्ती जली नहीं

 

बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि 'सीएम ने डिप्टी सीएम का मुरेठा तो खुलवा दिया, लेकिन दिमाग की बत्ती जली नहीं।' तेजस्वी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर उठाए अपने सवालों के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के जवाब पर ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने लौंडा डांस का जिक्र किया था, वो उसी कैटेगरी में आते हैं। ये ताली बजाने का काम करते थे। मेरी बहन ने पिता को किडनी दी, उनके बारे में इनलोगों ने क्या-क्या नहीं कहा। अपराधी और घटना को एक जाति से जोड़ने का काम किया।

वहीं आज सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा उछला। विधान परिषद में RJD MLC और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने सीएम नीतीश पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए चर्चा कराने की मांग की।

इसके जवाब में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा- 'आप बिहार को बदनाम मत कीजिए। बड़ी मुश्किल से ऊंचाई पर पहुंचे हैं। आप फिर से प्रतिष्ठा गिराना चाहते हैं।'

इसके जवाब में सुनील सिंह ने कहा- 'मैं नहीं बल्कि कोई और बिहार की प्रतिष्ठा गिरा रहा है।' जिसके बाद सभापति ने कहा कि अब इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।

वहीं परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने पोर्टिको में प्रदर्शन किया। बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरा।