तेजस्वी बनेंगे सीएम और सहनी होंगे डिप्टी सीएम! भगवान के दरबार में अर्जी लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधिया धीरे-धीरे तेज हो रही हैं। एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ आरजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वैशाली में आरजेडी और वीआईपी के कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर भगवान के दरबार में पहुंच गए हैं।
आरजेडी ने पहले ही तेजस्वी यादव को अपना सीएम कैंडिटेड घोषित कर रखा है। अगर 2025 बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव ही सीएम होंगे, यह पहले से तय है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के कार्यकर्ता अब सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग करने लगे हैं हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है। इसी बीच हाजीपुर में आरजेडी और वीआईपी के नेता-कार्यकर्ता तेजस्वी को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने के लिए भगवान के दरबार में पहुंच गए।

हाजीपुर में राजद नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनने के मनोकामना को लेकर भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई है। उन्होंने 51 लीटर दूध से अभिषेक किया है। यह पूजा हाजीपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा भुइंया मंदिर मे किया गया। इस दौरान आरजेडी नेता राजीव रंजन के साथ राजद और वीआईपी पार्टी के कई कार्यक्रता भी इस पूजा मे शामिल थे। सभी ने अपने हाथ मे लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ साथ मुकेश सहनी का फोटो ले रखा था।