Movie prime

तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, बोले- 39 सांसद देने वाले बिहार को आपने क्या दिया

 
दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 35 मिनट के संबोधन में आरजेडी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में भी हैं। उन्होंने पूरे देश को ओर इन्होंने बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के सिवा और कुछ नहीं है। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने 10 साल के काम का हिसाब मांगा है। बिहार के साथ भेदभाव का आरोप मढ़ा है
राजद नेता और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा कि मोदी जी आप अपने 𝟏𝟎 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे है? 𝟐𝟎𝟏𝟗 में बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? 𝟐𝟔 सांसद देने वाले गुजरात को विगत 𝟓 वर्षों में मोदी जी ने देश के लाखों करोड़ रुपए दिए लेकिन बिहार को फूटी कौड़ी भी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर मोदी सरकार पर लगाया है। लोग पूछ रहे है लगातार 𝟏𝟎 वर्ष से जीत रहे 𝐍𝐃𝐀 के सांसद पूरे कार्यकाल क्षेत्र से गायब क्यों रहे। मोदी जी आप इतना झूठ क्यों बोलते है?
मालूम हो कि, इससे पहले भी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावार रहे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर 50 दिन के अंदर महंगाई कम नहीं होगी तो वह लोगों का हर आदेश मानने को तैयार होंगे। 10 साल बीत जाने के बाद भी आज भाजपा झूठे वादों के साथ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।