Movie prime

अमित शाह पर तेजस्वी यादव ने बोला हमला, पूछा-पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे क दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि लालू के शासनकाल में विकास चौपट हुआ. इसलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई हम विकास करने का काम करेंगे. शाह के इस बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ये नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब चुनाव होता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, जो चुनाव के बाद महज बयान बनकर रह जाती है. अगर वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि किन क्षेत्रों में वित्तीय सहायता दी गई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है."

इससे पहले आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है. 60,000 से ज्यादा हत्याएं हुईं. 25,000 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुईं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर है. अमित शाह बताइए बीजेपी ने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया? शिक्षा व्यवस्था निवेश के मामले में बिहार की फिसड्डी, पलायन में अव्वल है. 

वहीं प्रशांत किशोर ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए नवंबर तक अमित शाह और पीएम मोदी का सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा. अब चुनाव तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा, किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जाएगा. अब चुनाव तक बिहार का गौरवशाली इतिहास ही दिखेगा.