तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘डीके टैक्स’ को लेकर करेंगे बड़ा खुलासा, JDU से गठबंधन कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेगी RJD
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बगहा में कार्यकर्ता दर्शन एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों में हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अब सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि 'डीके' चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और राज्य का संचालन अब पूरी तरह से 'डीके' के हाथों में है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री होश में नहीं है, उनसे बिहार नहीं चल पा रहा है। राज्य में प्रशासनिक अराजगता फैल चुकी है। बिहार में आजकल डीके टैक्स वसूला जा रहा है। ब्लॉक और थाना में जितना भी भ्रष्टाचार हो रहा है उसके लाभार्थी केवल डीके ही हैं। बिहार में डीके टैक्स का इतना बोलबाला है कि डीके बॉस की सरकार चल रही है, उन्हें सुपर सीएम भी कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में डीके बॉस का खौफ है और हद से ज्यादा डीके टैक्स की वसूली की जा रही है। आने वाले समय में खुलासा करेंगे कि डीके बॉस कौन है और कैसे वसूली की जा रही है। क्या क्या कारनामे किए जा रहे हैं, आने वाले समय में सभी बातों को जनता के सामने रखेंगे।
वहीं सीएम नीतीश से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई मतलब ही नहीं है भाई, पैर पर कुल्हाड़ी जाकर थोड़े न मारेंगे। तेजस्वी ने ये बातें पश्चिम चंपारण के बगहा में कही है।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कभी भी बिहारी समाज का अपमान नहीं किया। उनके फर्जी वोटर के संदर्भ में दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।