Movie prime

विधानसभा में नौकरी के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, पोस्टर पर लिखा- रोजगार, नौकरी मतलब तेजस्वी यादव

 

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवें दिन शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने हाथ में तख्ती लिए परिसर में प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया।

आरजेडी विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब तेजस्वी यादव ने पांच लाख से उपर रोजगार दिया. एनडीए सरकार में बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है. बहाली निकाली भी जाती है तो मामला कोर्ट में चला जाता है. बहाली रुक जाती है. नौकरी मैन हैं तेजस्वी. वही युवाओं को रोजगार दे सकते हैं. 

इसपर बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि तेजस्वी अगर नौकरी देते भी हैं तो उसके बदले में जमीन लेते हैं. उनका पूरा परिवार यही करता है. नौकरी देने के बदले जमीन लेता है. इस तरह का रोजगार युवाओं को नहीं चाहिए. 12 लाख नौकरी देने का वादा एनडीए सरकार ने किया है. युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. एक साल चुनाव में है. 12 लाख रोजगार का वादा जो है, हम लोग जरुर पूरा करेंगे. बिहार के युवा आरजेडी के बहकावे में नहीं आएंगे. एनडीए सरकार नौकरी दे रही है. 

बता दें कि पांच दिनों के छोटे से सत्र में बिहार विधानसभा की कार्यवाही हंगामें के बीच गुजर गई. आज आखिरि दिन भी सदन के ठीक से चलने की उम्मीद कम ही दिख रही है. कुछ विधेयक भले ही सदन से पास हो गए लेकिन जनता के अहम मुद्दों पर सवाल सदन के पटल तक नहीं पहुंच सके और हंगामें के शोर में इस बार भी दब गए. हालांकि विपक्ष स्मार्ट मीटर के जरिए ज्यादा बिजली बिल वाले जनहित के मुद्दे को सदन में जोरदार तरीके से रखने में कामयाब रहा.