Movie prime

आरा में करोड़ों की लूट पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- प्रशासनिक अराजकता चहुंओर फैली है, व्यापारी अपने जान-माल की स्वयं रक्षा करें

 

बिहार के आरा में बीते सोमवार को तनिष्क के शोरूम में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की थी. हथियार के बल पर शोरूम के सारे स्टाफ को डराया और फिर हीरे-सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. शोरूम के मैनेजर ने अनुमान के मुताबिक बताया था कि करीब 25 करोड़ की लूट हुई है. इस घटना के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

तेजस्वी यादव ने लूट की घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, "शोरूम लूट का मंगलमय वीडियो. NDA के सौजन्य से 2005 के बाद मोदी जी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 6-7 लाडले गुंडों ने मीडिया प्रमाणित, RSS सर्टिफाइड राम राज्य में दिन-दहाड़े एक छोटी सी लूट की शौकिया घटना को अंजाम देते हुए पुलिस अधीक्षक के आवास और थाने से चंद कदम की दूरी पर अवस्थित तनिष्क शोरूम से मस्ती के साथ 17 मिनट में 25 करोड़ के गहने-जेवरात लूट लिए."

आगे पोस्ट में तेजस्वी यादव लिखते हैं, "प्रतिदिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चलती हैं. सत्ता संरक्षित औसतन प्रतिमाह सैकड़ों हत्याएं होती हैं. लूटपाट, छिनतई, चोरी, अपहरण और बलात्कार का कोई लेखा-जोखा नहीं. बाकी मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है. प्रशासनिक अराजकता चहुंओर फैल चुकी है. भ्रष्टाचारी और गुंडे सरकार चला रहे हैं. आप स्वयं तथा परिजनों का ख्याल रखें. व्यापारी वर्ग कृपया अपने जान-माल की स्वयं रक्षा करें. इस भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से कोई उम्मीद रखना स्वयं को नुकसान एवं धोखे में रखने समान है."

बता दें कि आरा में हुई लूट की इस घटना में दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. लूट के बाद सोमवार को ही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा था. भागने लगे थे तो पुलिस ने गोली भी चलाई थी. ये दोनों जख्मी हो गए थे. बाद में इन्हें भर्ती कराया गया था. कुछ जेवरात भी इनके पास से जब्त किए गए थे. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.