दिल्ली के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव, कल प्रवर्तन निदेशालय के सामने होना है पेश

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नौकरी के बदले जमीन मामले में कल दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ करेगी. इसके लिए तेजस्वी यादव आज पटना से दिल्ली के रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम मामले में जो भी सबूत मिले हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है. बिहार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी.
वैसे बता दें इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. सीबीआई ने तेजस्वी से करीब आठ घंटे तक सवाल पूछे. बाहर आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि जब भी जांच हुई है हमने सहयोग किया है और जो सवाल किए गए उसके हमने जवाब दिए. ये निराधार चीजें हैं. सच्चाई यह है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है. वहीं अब कल यानी कि 11 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे सवाल करेंगी.