बिहार की सियासत से मौसम तक हलचल ही हलचल: दिल्ली में लालू से मिले तेजस्वी, किसानों की फंसी सम्मान निधि, पटना शूटआउट के बाद SIT गठित
Bihar political update: बिहार में आज सियासी, प्रशासनिक और मौसम—तीनों मोर्चों पर हलचल तेज़ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश दौरे से लौटते ही दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि लालू यादव के हालिया आंखों के ऑपरेशन के बाद यह पहली मुलाकात है। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी एक-दो दिन दिल्ली में रुककर फिर पटना लौट सकते हैं, जिससे राज्य की राजनीति में आगे की रणनीति को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।
इधर, बिहार के 71 लाख किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अटकी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भुगतान में देरी को लेकर किसानों में नाराज़गी है और सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया और सत्यापन से जुड़ी अड़चनों की चर्चा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि किसानों को राहत का इंतज़ार है।
राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ी है। कुख्यात अपराधी अमन शुक्ला की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच तेज़ कर दी है। घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं पुलिस बड़े नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।
सरकारी मोर्चे पर आज नीतीश कैबिनेट की बैठक संभावित है, जिसमें विकास, प्रशासन और मौजूदा हालात पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक पर सियासी नज़रें टिकी हैं।
उधर, मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर के पास मालगाड़ी पर लदा ट्रक ओएचई लाइन से सट जाने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीमों ने मोर्चा संभाला, लेकिन यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।
मौसम ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 24 जिलों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है। अधिकतर जिलों में शीतलहर का असर बना रहेगा, घना कोहरा और ठिठुरन आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।
आपको बता दें कि, बिहार में आज राजनीति, प्रशासन, अपराध और मौसम हर तरफ़ घटनाक्रम तेज़ हैं, जिनका असर सीधे आम लोगों की ज़िंदगी पर पड़ रहा है।







