Movie prime

मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, हिना शहाब और ओसामा से की मुलाकात, खूब लगे नारे

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सीवान पहुंचे. यहां हिना शहाब और ओसामा शहाब के घर तेजस्वी के लिए दावत रखी गई थी. सीवान जिले में एंट्री करते ही हिना और ओसामा के करीबी राजद नेता सुभाष शाही उर्फ मुन्ना शाही के अपने समर्थकों के साथ तेजस्वी के काफिले का भव्य स्वागत किया. तेजस्वी जब सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां हिना और ओसामा के समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.  

जैसे ही तेजस्वी यादव हिना ओसामा शहाब के घर पर पहुंचे, वहां पर तेजस्वी यादव जिंदाबाद हिना ओसामा साहब जिंदाबाद मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाब के अमर रहे के खूब नारे लगे. इस दौरान हिना ओसामा के समर्थक काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए. इस दौरान देखो, देखो, कौन आया, शेर आया, शेर आया के नारे लगे. 

तेजस्वी यादव सीवान में तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम में पहुंचे हैं. वे सुबह 10 बजे महिलाओं से यहां माई बहन मान योजना के तहत 45 मिनट तक बातचीत करेंगे. इसके बाद वे पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला कमेटी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने की सलाह देंगे.