दिल्ली में तेजस्वी, राहुल और खड़गे की मीटिंग, बिहार चुनाव पर बनेगी रणनीति

दिल्ली में आज यानी मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे शामिल हैं। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं।
तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद सांसद मनोज झा, और संजय यादव भी मीटिंग में शामिल हुए हैं। वहीं बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू मीटिंग में पहुंचे हैं।
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार अल्लावरू और तेजस्वी की ये पहली मुलाकात है, वहीं 6 अप्रैल को राजेश राम ने राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी से मुलाकात की थी।

दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि, 'यह एक औपचारिक मीटिंग है। बिहार चुनाव में क्या रणनीति होगी इस पर बात होगी।'
वहीं, पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक होगी। मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे।
बैठक के दौरान सीट बंटवारा, CM फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी इस बैठक में शामिल होंगे।