तेजस्वी ने जारी किए अपराध से जुड़े आंकड़े:कहा- राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराध से जुड़े आंकड़े एक बार फिर जारी किए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह आंकड़े जारी करते हुए लिखा है- ' राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य।
तेजस्वी ने आगे लिखा है 'आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।' बता दें तेजस्वी यादव अपराध की घटनाओं का डाटा जारी कर लगातार नीतीश कुमार की सरकार को घेर रही है। इस बार तेजस्वी यादव ने 91 घटनाओं का आंकड़ा सामने रखा है। इसमें हत्या, रेप,फायरिंग जैसी घटनाओं से जुड़े आंकड़े ज्यादा हैं।
वहीं तेजस्वी के पोस्ट पर JDU प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार ने पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा कि उम्र कम है, तजुर्बा भी कम है। विदेश में प्रवास कर रहे हैं, तो राज्य की मनोदशा को कहां से जानेंगे। उन्हें तो अपने इलाके राघोपुर के हालात का भी अंदाजा नहीं होगा। जहां बाढ़ आयी हुई है और राज्य सरकार कैंप लगा रही है। नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी क्राइम के आंकड़े जारी कर रहे हैं तो केस नंबर और थाना नंबर भी जारी करें।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में सुशासन का सच यही है कि राम नाम सत्य है। लगभग 150 अपराधिक घटनाओं ने बिहार वासियों को चंद दिनों के अंदर हिला कर रख दिया है। हत्या, लूट, बलात्कार, बैंक लूट की घटना बिहार के अमन चैन को साफ-साफ लीलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। आज नेता प्रतिपक्ष यादव ने बुलेटिन जारी किया है । सत्ता प्रतिष्ठान की आंख खोलने की उन्होंने कोशिश की है। सत्ता प्रतिष्ठान सोया हुआ है। बिहार में कानून का राज है ही नहीं। अपराधियों के सामने शासन ने घुटने टेक दिया है। सत्ता संरक्षित अपराध बिहार में सर चढ़कर बोल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी जिन-जिन राज्यों में सत्ता में है एनडीए जहां भी हुकूमत कर रही है वहां सत्ता संरक्षित अपराध ने वहां की आवाम की रातों की नींद आराम कर दी है। जब कोई सुबह निकलता है शाम को जब तक वापस नहीं लौट जाता है लोगों के घर में अंदेशा लगा रहता है कि परिजन वापस लौट कर आए कि नहीं। कोई इलाका, कोई शहर, कोई कस्बा घटनाओं से अछूता नहीं रह गया है। समीक्षा बैठक में 23 जिला की बात करते हैं लेकिन हर जिला में अपराधिक घटनाओं ने एक संशय की स्थिति में बिहार वासियों को लाकर खड़ा कर दिया है।