जमुई में बोले तेजस्वी, मुझे सीएम नीतीश की चिंता है, उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा, वह बिहार चलाने लायक नहीं
तेजस्वी यादव आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आज जमुई पहुंचे हैं. इस दौरान तेजस्वी जहरीली शराब से हुई मौत पर काफी गरम हो गए. उन्होंने कहां कि जेडीयू के लोग शराब की होम डिलीवरी कराते हैं. शराब माफिया को सत्ता का संरक्षण है. बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है. पुलिस को सब पता रहता है. भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.
मीडिया से सीएम बात नहीं करते. जहरीली शराब से जितने लोग मरे सीएम नीतीश को इसको लेकर कम से कम संवेदना तो प्रकट करनी चाहिए? वह भी नहीं कर रहे हैं. समीक्षा बैठक के नाम पर ढोंग करते हैं. नीतीश की चिंता भी मुझे है. हम सम्मान उनका करते हैं. उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है. अब वह बिहार चलाने लायक नहीं रह गए.
आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश के हाथ में बिहार सुरक्षित नहीं है. डबल इंजन सरकार फेल हो चुकी है. दो-दो डिप्टी सीएम हैं. 10 महीने में दोनों की कोई उपलब्धि नहीं है. सत्ता की मलाई बीजेपी जेडीयू बस खाना चाहती है. 10 महीने बिहार में इस एनडीए सरकार को हो गए, एक भी रोजगार नहीं दिया गया. यह बीजेपी सिर्फ अपनी चिंता करती है. जोड़-तोड़कर सरकार बनाती है.
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग चाहते हैं बिहार नशा मुक्त हो. शराबबंदी है लेकिन शराब मिल रही है. ऑल पार्टी मीटिंग हो कि कैसे शराबबंदी को जमीन पर मजबूत किया जाए. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि गिरिराज सिंह 10 साल से मंत्री हैं. कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे. माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. नफरत की राजनीति करने वाले टिकेंगे नहीं. जनता जवाब देगी.