आरक्षण को लेकर सदन में बोले तेजस्वी यादव- हमारी सरकार 65% आरक्षण लाई, सम्राट ने कहा- नीतीश जी की सरकार थी
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में 65 फीसदी का आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन की सरकार में आरक्षण 65 फीसदी आरक्षण दिया गया। भाजपा के लोगों ने कोर्ट जाकर इसे निरस्त करवा दिया। यह संदेह CM नीतीश कुमार, विजय चौधरी और मुझे पहले से था।
आरक्षण को लेकर सदन में सम्राट चौधरी और तेजस्वी आमने-सामने हो गए। सम्राट चौधरी ने कहा कि 'आपकी सरकार में आरक्षण का फैसला नहीं लिया गया। नीतीश जी की सरकार थी।' इसपर तेजस्वी यादव ने कहा- 'अभी आप जैसे हैं, उस वक्त हम वैसे ही थे।'
सम्राट चौधरी ने सदन के अंदर लालू यादव के शासनकाल पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 'आप गलतफहमी मत फैलाइए। आपके माता-पिता 15 साल कुर्सी पर थे। कितने आरक्षण दिए। मुखिया का आरक्षण दीजिए। 15 साल में एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया। किसी ओबीसी ईवीसी को आरक्षण नहीं दिया। आज सभी वर्ग में आरक्षण है। आप बेफिक्र रहिए। डबल इंजन की सरकार चल रही है।'
सदन में तरारी विधायक विशाल प्रशांत को शपथ दिलवाई गई। शपथ लेने के बाद विशाल ने पहले सीएम के पैर छुए फिर नेता प्रतिपक्ष को हाथ जोड़कर प्रमाण किया।
विधानसभा के बाहर 65 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की वजह से सीएम नीतीश कुमार दूसरे गेट से विधानसभा में पहुंचे। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हरी टोपी पहनकर तेजप्रताप भी सदन में पहुंचे हैं।