तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री दोनों डिप्टी CM का नाम नहीं जानते
Mar 5, 2025, 15:50 IST

पटना के मिलर हाई स्कूल में बुधवार को RJD की युवा चौपाल बुलाई गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा- '2025 में हमारी सरकार बनेगी। पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है। नया बिहार आप लोगों को बनाना है। जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। यह सरकार थोड़ी दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार बीमार कर देगी।'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका हारा है। हर एक-एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा। यहां से यही संकल्प ले कर जाइए।
तेजस्वी ने कहा कि 'ऐसा पहली बार हुआ जब कल यानि मंगलवार को हम सदन में भाषण दे रहे थे, तब मुख्यमंत्री गायब थे। जैसे ही हम भाषण दिए वह तुरंत पहुंच गए।
'हमारी सरकार में एक SDM ने छात्र पर लाठीचार्ज कर दिया था। हमने मुख्यमंत्री से कहकर उसे हटवा दिया था। आज अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जा रहा है।'
तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार बनी तो...
• डोमिसाइल लागू करेंगे
• फॉर्म भरने के पैसे नहीं देने होंगे
'स्टूडेंट्स के आने-जाने का करिया सरकार देगी

दोनों डिप्टी CM का नाम नहीं बता पाएंगे मुख्यमंत्री
तेजस्वी ने कहा- 'नीतीश कुमार से कोई पूछे कि अपने सभी मंत्री का नाम बताइए नहीं बता पाएंगे। दो उप मुखमंत्री हैं, एक लाउड माउथ एक फाउल माउथ है। मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी नहीं जानते है। जब तक उनको लिख कर नहीं दिया जाए नाम नहीं बता पाएंगे।'
भाई ने कहा- युवाओं का कार्यक्रम है जींस पहनो
तेजप्रताप यादव ने कहा कि 'सभी युवाओं को एक करने के लिए युवा चौपाल को बुलाई गई है। कल तेजस्वी का आप लोगों ने स्पीच सुना होगा। अभी जब कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे तो कुर्ता पजामा पहनकर निकल रहे थे, लेकिन भाई ने कहा कि युवाओं का कार्यक्रम है। तो जींस टीशर्ट पहन लो तब वही पहनकर आए हैं।