तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अराजकता का माहौल है, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है, वे होश में नहीं है

बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोल रहे हैं. इस दौरान वे ये भी भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार सूबे के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. इससे लगता है कि होश में नहीं है और वह बिहार चलाने में पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं,
छपरा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही है. निर्दोष लोगों की जानें जा रही है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाई और बयान दिया कि महिला भी कपड़े पहनती हैं इसके पहले भी वह कई ऐसा बयान दे चुके हैं. इससे लगता है कि होश में नहीं है.

बिहार में अराजकता का माहौल है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. वे होश में नहीं है.
वहीं बिहार में डबल इंजन की सरकार है. जिसमें अपराध का इंजन लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि असली सुपर सीएम डीके बॉस हैं. डीके बॉस का नाम बताने में तेजस्वी टाल गए और कहा कि वक्त आने पर बताएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने महाकुंभ भगदड़ पर कहा कि शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कि जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दे और उनके शव को जल्दी से जल्दी बिहार लाने की व्यवस्था करें.