Movie prime

बजट पर तेजस्वी बोलें- बिहार के साथ सौतेला व्यवहार, रोहिणी बोलीं- बेरोजगारी सृजन करने वाला बजट, सम्राट चौधरी ने बजट को ऐतिहासिक बताया

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। इस बार बजट में बिहार सेंटर में रहा। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष बजट पर रिएक्ट कर रहे हैं। विपक्ष के नेता इस बजट का विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। रोहिणी आचार्य ने बेरोजगारी सृजन करना वाला बजट बताया है। निर्दलीय सांसद पप्पु यादव ने कहा है कि टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार को हमेशा से मोदी और डबल इंजन की सरकार ने ठगने का काम किया है। विशेष पैकेज और विशेष राज्य की दर्ज पर तो बात की नहीं गई। इसमें बिहार के साथ कहीं ना कहीं खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले बजट में जो बात आयी थी उसी को दोहराने का काम किया गया है। केवल जुमला और हवाबाज़ी है।

2015 में हमारी सरकार आयी थी तब हमने बिहटा एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त ज़मीन आक्यपाइड कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया था। अब तक उसका काम शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। इसमें कहीं कोई राहत नहीं है। पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, जिसको इन लोगों ने खत्म कर दिया। ना बिहार को कुछ मिला है, ना ये देना चाहते हैं। चुनाव का समय आएगा तो मीठी-मीठी बातें होगी। बिहार के लिए पहले कहा था कि 59 हजार करोड़ का पैकेज देंगे। उसका हिसाब दें कि वो पैसा कहां गया ? कोई भी चीज बनाना होता है तो उसका बजट तैयार करना होता है, लेकिन यहां कोई बजट नहीं हैं और कुछ भी तय नहीं है। मुख्यमंत्री भी हमारे अचेता अवस्था में हैं। ताली पीट रहे हैं।

वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बजट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले चार दशकों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सृजन करने वाली सरकार का 'चमको अतंरिम बजट' भी 'इंडिया शाइनिंग' की ही तरह भरमाने वाला है। पुराने प्रावधानों को ही ऐसे प्रस्तुत किया गया है कि जिससे आम अवाम को यह लगे कि अर्थव्यवस्था और आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत-रियायत नहीं देकर मध्यम आय वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी पूंजीपतियों की पोषक सरकार ने एक बार फिर की है। महंगाई कम करने के सबसे अहम मुद्दे पर भी बजट मौन है। बिहार को विशेष पैकेज नहीं देकर वादा खिलाफी की गयी है और बिहार को फिर से ठगा गया है।

निर्दलीय सांसद पप्पु यादव ने कहा 12 लाख की आय पर टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। GST की तरह नया इनकम टैक्स बिल में
इतना झोल होगा कि 12 लाख तक की छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा। यह सरकार किसी की सगी नहीं। ठगी के अलावा कुछ करती नहीं दिल्ली चुनाव के बाद काली नीयत।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बजट को ऐतिहासिक बताया है। बिहार के लोगों को सुविधा पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आज देश का बजट बिहार के बजट के रूप में नीतीश कुमार के आग्रह पर कई चीजों की स्थापना करने का काम किया है। कई इंस्टिट्यूट और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के साथ ही IIT पटना को एक्सपेंड करने का काम करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री को विशेष धन्यवाद देता हूं।