Movie prime

तेजस्वी यादव के आपराधिक आंकड़े पर भड़के नीरज कुमार, बोले- विदेश में रहकर बिहार में खौफ पैदा करना चाहते हैं

 

बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से पूरे बिहार में हुए 142 अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है। उन्होंने यह आंकड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए लिखा 'राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य।' साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि 'अब मत कहना कि बिहार में जंगल राज है, नहीं तो कयामत आ जाएगी।'

तेजस्वी यादव के आपराधिक आंकड़ों पर जदयू ने संज्ञान ले लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव जो आंकड़े जारी कर रहे हैं, उन्हें यूं ही हवा में जारी न करें। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपराध के ऐसे आंकड़े जारी करें तो एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताएं।

नीरज कुमार का कहना है कि बिहार में सुशासन की सरकार है और कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव विदेश में रहकर बिहार में खौफ पैदा करना चाहते हैं।

इसके साथ ही नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अनुभव और बिहार को समझने की समझ पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र अभी कम है। उन्हें बिहार के लोगों के मन की समझ नहीं है। नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें बिहार तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है।