Movie prime

तेजस्वी का बड़ा आरोप, बोले- IAS-IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग नीलामी के जरिए होती है

 

राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में आईएएस और आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नीलामी के जरिए की जाती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है और इसीलिए ईमानदार अफसर यहां नहीं रहना चाहते हैं। जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि बिहार के DGP यहां से चले गए? तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई यहां रहना कहां चाहता है। अच्छे से अच्छे अधिकारी वो यहां रहना नहीं चाहते हैं। अभी उनका कार्यकाल बाकी थी।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'राज्य का डीजीपी सीआईएसएफ के डीजीपी से कई गुना ज्यादा ताकतवर होता है। तो अगर किसी भी अधिकारी को अगर डीजीपी बनने का विकल्प मिले तो वो इस बात को प्राथमिकता देता है कि वो राज्य का डीजीपी बने। वो पहले सेंटर में थे लेकिन उनको काम करना था इसलिए वो यहां आए। उनको लॉ एंड ऑर्डर देखना था। लेकिन यहां बिहार का जो माहौल है उसमें जो आईएएस हैं उनमें से कुछ लोग आईपीएस अफसरों को दबा कर रखना चाहते हैं। यहां नीतीश कुमार के राज में आईपीएस की जो ट्रांसफर-पोस्टिंग होती है या आईएएस की होती है वो नीलाम किया जाता है। जो इस नीलामी में सबसे अच्छा भागीदार होगा उसी को अच्छी पोस्टिंग नीतीश कुमार के राज में मिलती है।'

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'यहां खुले तरीके से नीलामी होती है और सभी इसके बारे में जानते हैं। इसलिए जो अच्छे अधिकारी हैं वो रहना नहीं चाहते हैं। यहां पर माहौल ऐसा बना दिया गया है। जो साफ-सुथरा काम करता है उसपर दबाव डाला जाता है कि उनके हिसाब से काम करिए। कोई अच्छा अधिकारी यहां नहीं रहना चाहता है।'