मोदी-नीतीश पर तेजस्वी का डबल अटैक, बोले- इंजीनियर मुख्यमंत्री एक चौथी फेल प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर करारा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को चौथी फेल करार दिया है। साथ ही सीएम नीतीश को लपेटे में लेते हुए उन्होंने कहा कि इंजीनियर मुख्यमंत्री एक चौथी फेल प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं। तेजस्वी के इस बयान से सियासी घमासान छिड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव मंगलवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे। देर शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े लिखे हैं, नहीं पता है। वे चौथी फेल हैं। उन्होंने स्कूलिंग भी पूरी नहीं की और हिमालय में चले गए थे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। बहुत पढ़े लिखे हैं और वे चौथी फेल पीएम के पैर छूते हैं।
बता दें कि तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जहां खुद उनकी शिक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अक्सर अपने भाषणों में तेजस्वी को नौंवी फेल बताकर उनपर निशाना साधते हैं। हालांकि, तेजस्वी उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बी टीम करार देते हुए उनसे पल्ला झाड़ लेते हैं।