Movie prime

"तेजस्वी की 'माई-बहिन मान योजना' गाली जैसे लगती है" मंत्री सुमित सिंह के बयान पर बवाल, RJD ने दिया जवाब

 

नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना की घोषणा पर नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर सियासत गर्मा गई है। मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि ये योजना कम, गाली ज्यादा लगती है। पता नहीं उनको ये सब विचार कौन देता है। दरअसल कुछ दिन पहले दरभंगा में तेजस्वी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। उनके वादे से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई।

नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की माई बहिन मान योजना, योजना कम गाली ज्यादा लगती है। पता नहीं कौन उनको यह सब विचार देता है, और ये सब अभी ही याद आता है चुनाव से पहले। सुमित ने कहा कि तेजस्वी जब सरकार में थे, तब उनको अपना बात रखनी चाहिए थी। वो उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं, लेकिन अब वे ये बातें कर रहे हैं।

मंत्री सुमित सिंह के इस बयान पर तेजस्वी की पार्टी आरजेडी ने भी पटलवार किया है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के बदलाव वाली माई बहिन मान योजना, अगर उनको गाली जैसा साउंड करता हो, तो आपको ईश्वर सद्बुद्धि दे। क्योंकि उनकी सोच-समझ में व्यापक आबादी, आधी आबादी, बहुजन आबादी के खिलाफ गाली देने का जो चलन चलता आ रहा है। वो खत्म नहीं हुआ है। राजद सांसद ने कहा कि तेजस्वी के इस कमिटमेंट का स्वागत कीजिए, उसको गाली गलौज की भाषा में मत नवाजिए।

इस मामले पर आरजेडी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है, और लिखा है कि जिन्हें माई और बहिन शब्द गाली लगती है वे शायद केवल पुरुषों से पैदा हुए होंगे! उन्हें बिहार की माताओं-बहनों एवं बहुजन आबादी के साथ साथ बिहार की माटी, भाषा, अस्मिता और बोली से भी घृणा है!