धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव, बोले- आप एक कदम चलिए, तो हम चार कदम चलेंगे
शनिवार की देर रात को पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। कटिहार से सीधे तेजस्वी पटना आए। इस मौके पर उन्होने कहा कि छात्रों से वादा किया था, उसने मिलकर समस्याएं सुनेंगे। अपने वादे को निभाने पहुंचा हूं। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें पता है कि पेपर लीक कौन करा रहा है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। अपने कमियों को छिपाने के लिए हम लोगों को कितनी गाली देंगे। कितने झूठे आरोप लगाएंगे। ऐसे लोगों को डूबकर मर जाना चाहिए। इन्ही लोगों की वजह से पेपर लीक कराने वाले और भ्रष्टाचारी बचे हुए हैं।
कैंडिडेट्स की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा। बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं। केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं। जब मैं डिप्टी सीएम था, तब पेपर लीक क्यों नहीं हुआ? 5 लाख लोगों को नौकरी कैसे मिली? अब कैसे पेपर लीक हो जाता है? इन सबके लिए BPSC और सरकार जिम्मेदार है। छात्रों की मांग पूरी होनी चाहिए।'
तेजस्वी ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होश में नहीं हैं। उनको पता ही नहीं है कि बिहार में क्या कुछ चल रहा है। चार लोग मिलकर पूरे बिहार को चला रहे हैं। यही लोग मिलकर सब बर्बाद करने में लगे हुए हैं। CBI और जांच एजेंसी इनकी है। सरकार अपनी गलतियों को छिपाने का काम कर रही है। विपक्ष पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है। पेपर लीक मामले में किसी भी बड़े अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों को इंसाफ मिलना चाहिए। सही तरीके से हर परीक्षा होनी चाहिए। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा पूरी तरीके से रद्द होनी चाहिए।'