तेजस्वी की यात्रा का बदला नाम, 'कार्यकर्ता आभार यात्रा' की जगह 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' कर दिया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा का नाम ही बदल गया। पहले राष्ट्रीय जनता दल ने जो यात्रा का शिड्यूल जारी किया था उस पर 10 सितंबर को उजियारपुर से शुरू होने वाली यात्रा का नाम ' कार्यकर्ता आभार यात्रा ' था लेकिन 4 सितंबर को जब आरजेडी कार्यालय में आरजेडी की बैठक हुई तो इसके बाद कार्यकर्ता आभार यात्रा का नाम बदल कर ' कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम ' रख दिया गया। अब इसका मूल मकसद पार्टी के खास नेताओं के साथ तेजस्वी यादव का संवाद है।
बुधवार को आरजेडी कार्यालय में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक घंटे तक रहे। बैठक के शुरू में ही वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव ने हिदायत दे दी कि बैठक गोपनीय है। इस बैठक में जिस तरह से तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने बातें रखीं उससे साफ है कि बैठक इसलिए हुई कि तेजस्वी यादव की यात्रा में अनुशासन का सख्ती से पालन किया जाए। यात्रा में आने वालों के लिए आई-कार्ड जारी किया जाएगा। इस गोपनीय बैठक में ही यात्रा के नाम में बदलाव किया गया।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि जिन नेताओं ने लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने में ठीक से काम नहीं किया उनकी खैर नहीं। तेजस्वी ने दुहराया कि विधान सभा चुनाव में टिकट देने के मामले में कठिन से कठिन फैसला पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस के आधार पर लेगी। बता दें आरजेडी ने गुड परफॉर्मेंस और बैड परफॉर्मेंस में अपने विधायकों को बांट दिया है। जानकारी है कि बैड परफॉर्मेंस में 24 विधायकों की पहचान पार्टी ने की है। भास्कर ने 3 जुलाई को खबर लाई थी ' 21 विधायकों के टिकट पर खतराः अपनी ही विधान सभा में एमएलए नहीं दिला पाए लीड, तेजस्वी खुद ग्राउंड पर जाकर लेंगे रिपोर्ट'। तेजस्वी यादव ने बैठक में खतरे के निशान पर आए विधायकों के बारे में कहा कि ऐसे लोगों के बारे में साक्ष्य के साथ हमारे पास जानकारी है, हम समय आने पर वन-टून-वन बातचीत भी करेंगे।
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने अनुशासन के लिए ही जाने जाते हैं। अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वे पार्टी और पार्टी के कार्यक्रमों को और अधिक अनुशासित तरीके से करना चाहते हैं। बिहार में बढ़े आरक्षण को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने और देश भर में जाति गणना कराने की मांग के साथ जब आरजेडी ने धरना दिया था उस कार्यक्रम में भी जगदानंद सिंह ने मंच से कहा था कि तेजस्वी यादव की यात्रा में कोई अनुशासनहीनता दिखी तो पार्टी को वैसे लोगों को प्रणाम करना मजबूरी होगी।